मन्कबते हुजुर ताजुश्शरीआह
उर्से अजहरी स्पेशियल कलाम
अज: खलीफ ऐ हुजुर ताजुश्शरीआह हजरत अल्लामा व मौलाना सलमान फरीदी सीद्दीकी मिस्बाही साहब किब्ला – (मस्कत औमान)
वाह क्या रंग है अय अजहरी दुल्हा तेरा
▪️नूरी पौशाक है रजवी है अमामा तेरा
चांद तारो की है बारात रची है शादी
▪️हामिदी फुल है जिलानी है सेहरा तेरा
तेरी हस्ती है कमालाते रजा की मजहर
▪️ताज वालों मे शहा ताज है उंचा तेरा
हुबहु मुफती ऐ आजम की जलक है तुज में
▪️इस्तेकामत की बुलंदी पे है तकवा तेरा
ईश्क वालों का हरम है तेरे अजदाद का दर
▪️किब्ला ए अहले मुहब्बत है धराना तेरा
है वही शाने कयादत तेरे खुन के अंदर
▪️तेरे कुरबां के मुजद्दीद हुवा बाबा तेरा
अहले हक्क केहने लगे ताजे शरीअत तुजको
▪️जोहरे ईल्मो अमल सब ने जो देखा तेरा
तुज में वो नूर है ऐ अख्तरे बुर्जे रिफअत
▪️मौत के बाद भी रोशन है सितारा तेरा
आज भी अहले नजर देख रहे है तुज को
▪️ईश्क वालों पे शहा हाथ है रख्खा तेरा
तेरा पैगामे अमल मस्लके आला हजरत
▪️दौलते ईश्के रिसालत है असासा तेरा
ऐसे रोशन है जमाने में तेरे नक्शे कदम
▪️छुं ना पाऐंगे अंधेरे कभी रस्ता तेरा
बट रहा है तेरी चौखट से नबी का फैजान
▪️कम ना होगा कभी ता हश्र खजाना तेरा
तेरे हाथों मे हाथ दिया तो फज्ले रब से
▪️साथ जन्नत में भी हम सब को मिलेगा तेरा
अपनी किस्मत पे सदा नाज करेंगे वो लोग
▪️देखा है जिनकी निगाहो ने भी चेहरा तेरा
चांद के दर पे सितारो की है जैसी कसरत
▪️युं तेरे चाहने वालों मे है रोजा तेरा
ऐ वली ईब्ने वली तेरे तकद्दुस की कसम
▪️दहर मे जौहरे किरदार है यकता तेरा
तेरी तेहरीर से धाईल है नबी के दुश्मन
▪️तेज है खंजरो शमसीर से खामा तेरा
क्या ना कुरबान हो दिलों जान से हम सब ईन पर
▪️शाह अस्जद में नजर आता है जल्वा तेरा
हश्र तक तुजपे खुदा अब्रे अता बरसाये
▪️फैलता जाये जमाने में उजाला तेरा
तेरी आगोशे करम में है फरीदी की ये हयात
▪️हर मुसिबत से बचाता है सहारा तेरा
तेरी निस्बत से फरीदी पे भी है फज्लो करम
▪️रब का, सरकार का, और गौषो रजा का तेरा
तालीब ए दुआ – असीरे हुजुर ताजुश्शरीआह सगे दरे आले मुस्तफा सरकार
💕शब्बीर रजवी (वेरावल ,गुजरात)