Aao Aao Sar Ko Jhukayen Lyrics in Hindi

Aao Aao Sar Ko Jhukayen Lyrics in Hindi

 

 

आओ आओ सर को झुकाए
आका का रोज़ा नजर आ गया
दिल में इशके नबी को जगायेगे
आका का रोज़ा नजर आ गया

मेरी आंखें मुनव्वर होंगी
जब रोज़े को देखूं गा
दिल ये खुशी से बोल उठेगा
आका का रोज़ा नजर आ गया

दिल का ये अरमान है आका
तैबा की उन गलियों में
मेरे दिल को में समझाऊं
के आका का रोज़ा नजर आ गया

अल्लाह अल्लाह उनकी जाली
चुमुं में उन होंठों से
शुक्र खुदा करते बोलूं
आका का रोज़ा नजर आ गया

जल्द घड़ी वो आयेगी
रब ताला की रहमत से
दिल ये गुलाम का बोल उठेगा
आका का रोज़ा नजर आ गया

Leave a Reply

%d