Aaqa Ke Ghulamo Ko Ab Eid Manane Do Lyrics in Hindi
आका के गुलामों को अब ईद मनाने दो
सरकार की आमद है राहो को सजाने दो
चर्चा है यही हर सु कहता है ये हर कोई
तशरीफ़ नबी लाए महफ़िल को सजाने दो
घर घर ये चरागा है रहमत का उजाला है
आका की सना कर के तकदीर जगाने दो
खुशियां है सभी करते सरकार की आमद पर
एक नाते नबी यारो मूजको भी सुनाने दो
है नूरे मुहम्मद की सब रोशनी दुनिया में
सब कुछ है बशीर उनका सदका तो लुटाने दो