Ashraf Ka Karam Hai Mujh pe Lyrics in Hindi
अशरफ का करम है मुझ पर मेरे
दिल जो बना मेरा चिश्ती हरम
आपका रोज़ा कितना आली आप के दर की शान निराली
रोज़ा तुम्हारा रोज़ा तुम्हारा
बादे हरम अशरफ का करम
मुझ पर मेरे अशरफ का करम है
बड़ा सखि देखो मेरे सनम अशरफ का करम है
तेरी गुलामी रब का करम अशरफ का करम है
मुझ पे मेरे अशरफ का करम है
अख्तर का करम हे मुझ पर मेरे
दिल जो बना मेरा रजवी चमन
सूरत तुम्हारी है कितनी प्यारी
तुम पे फिदा है दुनिया सारी
तुम ही तो रखते हो मेरा भरम
अख्तर का करम मेरे पीर का करम ताजुश्शरीअह का करम है
मुर्शीद का करम फख्रे अजहर का करम मुझ पर मेरे
चेहरा लगे सुहाना मेरे अजहरी मियां का
हर सुन्नी है दीवाना मेरे अजहरी मियां का
ताजुश्शरिअह का करम है मुझ पर मेरे
बगदाद से मदीना अजमेर से बरैली
नूरानी आना जाना मेरे अजहरी मियां का
शैखुल इस्लाम की शान निराली
ताजुश्शरिअह तो है बे मिसाली
मुर्शीद हमारे जाने अहले सुन्नत
अख्तर का करम है मुझ पर मेरे
मुझको दुनियां कहे दीवाना तुम्हारा
आप भी कहदो ये है दीवाना मेरा
तुम से तो है अजहर का भरम