Makine Gumbad e Khazra Salam Hindi Lyrics
ऐ मकीने गुम्बदे ख़ज़रा सलाम | Salam In Hindi
ऐ मकीने गुम्बदे ख़ज़रा सलाम
Makine Gumbad e Khazra Salam Hindi Lyrics
Click Here For English Lyrics
ऐ सबा ले जा मदीने को पयाम
अर्ज़ कर दे उनसे बा-सद एहतराम
ऐ मकीन ए गुम्बदे ख़ज़रा सलाम
ऐ शकीब ए हर दिले शैदा सलाम
अब मदीने में मुझे बुलवाइये
अपने बेकस पर करम फ़रमाइये
बुलबुले बे पर पे हो जाए करम
आशियानश देह बा-गुलज़ार ए ह़रम
हिन्द का जंगल मुझे भाता नहीं
बस गई आंखों में तैबा की ज़मीं
ज़िन्दगी के हैं मदीने में मज़े
ऐश जो चाहे मदीने को चले
है मदीना चश्मए आबे हयात
ज़िन्दगी को है मदीने में सबात
ख़ुल्द की ख़ातिर मदीना छोड़ दूं
ईं ख़्याल अस्तो मुहाल अस्तो जुनूं
ख़ुल्द के तालिब से कह दो बे गुमां
तालिब ए तैयबा की तालिब है जिनां
मुझसे पहले मेरा दिल हाज़िर हुआ
अर्ज़े त़ैबा किस क़दर है दिलरुबा
कितनी प्यारी है मदीने की चमक
रौशनी ही रौशनी है ता फ़लक
कितनी भीनी है मदीने की महक
बस गई बू-ए-मदीना अ़र्श तक
या रसूलुल्लाह अज़ रह़मत निगर
दर बक़ीआ ए पाक ख़्वाहम मुस्तक़र
बस अनोखी है मदीने की बहार
रश्के सद गुल हैं इसी गुलशन के खा़र
कितनी रौशन है यहां हर एक शब
हर तरफ़ है ताबिश ए माहे अरब
क्या मदीने को ज़रूरत चांद की
माहे तैबा की है हर सू चांदनी
नूर वाले साहिबे मेराज हैं
महरो माह उनके सभी मोहताज हैं
ऐ ख़ूशा बख़्ते रसाए अख़्तरत
बाज़ आवुर्दी गदा रा बर दरत
ऐ मकीने गुम्बदे ख़ज़रा सलाम
Hindi And English lyrics