Saiyyadul Ambiya Ki Dua Hai Umar lyrics
सय्यदुल अंम्बिया की दुआ है उमर मनक़बत
सय्यदुल अंम्बिया की दुआ है उमर मनक़बत
Saiyyadul Ambiya Ki Dua Hai Umar lyrics in hindi
Manqabat Khwan: Molana Sajjad Umar
सय्यदुल अंम्बिया की दुआ है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
ज़ेरे साया-ए-दीवार काबा नबी
थे जो महवे दुआ वो अ़ता है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
सय्यदुल अंम्बिया की दुआ है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
उम्मे कुलसूम के वास्ते बेहतरी
हज़रत-ए-मुर्तज़ा को लगा है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
सय्यदुल अम्बिया की दुआ है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
वक़्त के बू-जहल मिसल-ए-शैतां जले
मैंने जब भी कहीं पर लिखा है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
सय्यदुल अम्बिया की दुआ है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
देख लो हासिदो ! अहले ई़मां के हां
आज भी हर त़रफ़ हर जगहा है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
सय्यदुल अम्बिया की दुआ है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
ऐ ख़तीबो जहां को बताते रहो
बा अमल बा अदब बा बफ़ा है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
सय्यदुल अम्बिया की दुआ है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
फ़ज़ल-ए-रहमान है मेरे अशआ़र की
इबतिदा है उमर इंतहा है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर
सय्यदुल अम्बिया की दुआ है उमर
हर मुसलमान का मुक़तदा है उमर