Damad E Mustafa Hai Vo Zauj E Batool Hai Lyrics in Hindi
दमादे मुस्तफा है वोह जवझे बतूल है
मेरा अली तो शेरे खुदा व रसूल है
हसनैन जिनके बेटों ने पाई शहादते
शहजाद गान आपके जन्नत के फुल है
नामे अली से मैने कीया ये मुशाहिदा
सुन्नी का चेहरा ऐसा लगे के वो फूल है
और खार्जी के सामने जब कहा दीया अली
वो हो गए है ऐसे के खैरुल बतूल है
अहमद रजा ने लीख दिया फातिमा कली
हसनैन के लिए वो जन्नत के फुल है
मुश्किल कुशाई कीजिए मुश्किल कुशा अली
उनका हे वास्ता जो के बिंते रसूल है
दुनिया समझ रही हैं के मेरा कोई नहीं
ए हासीदों तुम्हारी सरा सर ये भुल है
ये कह दिजिए ये मेरा सगे दर है
आज भी दुनिया समज रही है मुनव्वर फजूल है