अल्लाह ने पहुंचाया सरकार के कदमों में
अल्लाह ने पहुंचाया सरकार के कदमों में
सद शुक्र के में फिर आया सरकार के कदमों में
रद कैसे भला हाेगी अब कोई दुआ मेरी
में रब को पुकार आया सरकार के कदमों में
कुछ कहने से पहले ही पूरी हुई हर ख्वाहिश
जो सोचा वही पाया सरकार के कदमों में
कुछ लम्हें हूजूरी के पाए तो ये लगता है
ऐक उमर गुज़ार आया सरकार के कदमों में
मुझ जैसा तही दामन किया नजर को ले जाता
एक नात सुना आया सरकार के कदमों में
याद आयी सभी अपनी हर एक खता मुझको
आमाल पे शरमाया सरकार के कदमों में
Popular Posts
-
Wo Sue Lalazar Phirte Hain 25 views
-
Na Mere Sukhan Ko Sukhan Kaho (Naat) 24 views