Aminah Bibi Ke Gulshan Mein Lyrics in Hindi
आमैना बी बी के गुलशन में अाई हे ताजा बहार
पड़ते है सल्लल्लाहू व सल्लम आज दरो दीवार मदनी
बारह रबीउल अव्वल को आया वो दुर्रे यतीम
माहे नबुव्वत महरे रिसालत
साहिबे खुलके अज़ीम
नूरी सूरत हंसता चेहरा
मुंह से झड़ते फुल
नूर सरापा चांद सा चेहरा
हक का प्यारा रसूल अरबी
जिब्रिइल अाये झुला झुलाने
लोरी दे जी शान
सोजा सोजा रहमते आलम
दो जग के सुल्तान मदनी
अव्वलो आखिर सब कुछ जाने
देखे बईदो करीब
गैब की खबरें देने वाला
अल्लाह का वो हबीब मदनी
हमिदो महमूद और मुहम्मद
दो जग के सरदार
जान से प्यारा राज दुलारा
रहमत की सरकार मदनी