Mujhe Yahan Jo Mila Hai Huzoor Ke Sadqe Lyrics
दुनिया में मुझे जो भी मिला, जितना मिला है / Duniya Mein Mujhe Jo Bhi Mila, Jitna Mila Hai
दुनिया में मुझे जो भी मिला, जितना मिला है
सब कुछ ये मेरी माँ की दुआओं का सिला है
मेरी माँ ! प्यारी माँ ! मेरी माँ ! प्यारी माँ !
घुट्टी में मुझे मिदहत-ए-सरकार मिली है
होटों पे तभी सय्यिद-ए-आलम की सना है
सब कुछ ये मेरी माँ की दुआओं का सिला है
मेरी माँ ! प्यारी माँ ! मेरी माँ ! प्यारी माँ !
दिन-रात ये वीरानों से वीरान थे मेरे
अब गुलशन-ए-उम्मीद का हर फूल खिला है
सब कुछ ये मेरी माँ की दुआओं का सिला है
मेरी माँ ! प्यारी माँ ! मेरी माँ ! प्यारी माँ !
सुन्नी हूँ मैं चिश्ती हूँ, सना-ख़्वान-ए-नबी हूँ
क्या क्या मेरी तक़दीर में ख़ालिक़ ने लिखा है !
सब कुछ ये मेरी माँ की दुआओं का सिला है
मेरी माँ ! प्यारी माँ ! मेरी माँ ! प्यारी माँ !
माँ-बाप के उट्ठे हुए हाथों की बदौलत
देखो मेरे मालिक ने मुझे कितना दिया है
सब कुछ ये मेरी माँ की दुआओं का सिला है
मेरी माँ ! प्यारी माँ ! मेरी माँ ! प्यारी माँ !
याद आए वफ़ा माँ की तो बह जाते हैं आँसू
दर-अस्ल ये सरकार की सुन्नत से वफ़ा है
सब कुछ ये मेरी माँ की दुआओं का सिला है
मेरी माँ ! प्यारी माँ ! मेरी माँ ! प्यारी माँ !
अजमल ! मैं हूँ सग सय्यिदा-ज़हरा के सगों का
दिल में मेरे हसनैन की अम्माँ की हया है
सब कुछ ये मेरी माँ की दुआओं का सिला है
मेरी माँ ! प्यारी माँ ! मेरी माँ ! प्यारी माँ !
नात-ख़्वाँ:
क़ारी शाहिद महमूद