aaqa-lelo-salam-ab-hamara-lyrics-in-hindi
आक़ा ! ले लो सलाम अब हमारा
सबा ! तू मदीने जा के कहना ख़ुदारा !
ग़म से हैं टूटे हुए, इस्याँ में डूबे हुए
कर दो करम या नबी ! हैं हाथ फैले हुए
रोज़-ए-महशर उम्मती का आप ही सहारा
आक़ा ! ले लो सलाम अब हमारा
सबा ! तू मदीने जा के कहना ख़ुदारा !
चाँद के टुकड़े हुए, पेड़ों ने सज्दे किए
सूरज पलट आ गया, ये मो’जिज़े आप के
सारी दुनिया पर है आक़ा ! क़ब्ज़ा तुम्हारा
आक़ा ! ले लो सलाम अब हमारा
सबा ! तू मदीने जा के कहना ख़ुदारा !
नूर-ए-ख़ुदा आप हैं, शाह-ए-हुदा आप हैं
ए सरवर-ए-अम्बिया ! बहर-ए-सख़ा आप हैं
है ये अज़मत रब ने तुम पर क़ुरआं उतारा
आक़ा ! ले लो सलाम अब हमारा
सबा ! तू मदीने जा के कहना ख़ुदारा !
दिन-रात रोती है ये उम्मत तुम्हारे लिए
हो जाए नज़र-ए-करम आक़ा ! हमारे लिए
तयबा की गलियोँ का हम को हो अब नज़ारा
आक़ा ! ले लो सलाम अब हमारा
सबा ! तू मदीने जा के कहना ख़ुदारा !
नातख्वां:
क़ारी रिज़वान खान
सबा तू मदीने जा के कहना खुदारा
आका लेलो सलाम अब हमारा
गम से हैं टूटे हुए इसियां में डूबे हुए
करदो करम या नबी हैं हाथ फैले हुए
रोजे महशर उम्मती का आप ही सहारा
आका लेलो सलाम अब हमारा…
चांद के टुकड़े किए पेड़ों ने सज्दे किऐ
सूरज पलट कर आ गया ये मोजिज़े हैं आपके
सारी दुनिया पर है आका कुबजा तुम्हारा
आका लेलो सलाम अब हमारा…
नूरे ख़ुदा आप हैं शाहे हुदा आप हैं
ऐ सरवरे अंबिया बहरे सखा आप हैं
है ये अजमत रब ने तुम पर कूरआ उतारा
आका लेलो सलाम अब हमारा…
दिन रात रोती है ये उम्मत तुम्हारे लिए
हो जाए गजरे करम आका हमारे लिए
तैबा की गलियों का हमको हो अब नजारा
आका लेलो सलाम अब हमारा…
सबा तू मदीने जा के केहना खुदारा
आका लेलो सलाम अब हमारा….
Popular Posts
-
Wo Sue Lalazar Phirte Hain 25 views
-
Na Mere Sukhan Ko Sukhan Kaho (Naat) 24 views