Sultan e Karbala Ko Hamara Salam Ho Naat Lyrics
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Janan-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
Abbas Naamdar Hain Zakhmon Se Choor Choor
Us Paikar-e-Riza Ko Hamara Salam Ho
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Janan-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
Akbar Se Noujawan Bhi Ran Me Huye Shaheed
Ham Shakl-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Janan-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
Bhai, Bhatija, Bhanja Sab Ho Gaye Nisar
Har Laal-e-Be-Baha Ko Hamara Salam Ho
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Janan-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
Asghar Ki Nanhi Jaan Pe Lakhon Durood Hon
Mazloom-o-Be-Khata Ko Hamara Salam Ho
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Janan-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
Ho Kar Shaheed Qoum Ki Kashti Tira Gaye
Ummat Ke Na Khuda Ko Hamara Salam Ho
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Janan-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
Nasir Wila-e-Shah Me Kahta Hai Baar Baar
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Sultan-e-Karbala Ko Hamara Salam Ho
Janan-e-Mustafa Ko Hamara Salam Ho
सुल्तान ए कर्बला को हमारा सलाम हो
जानान-ए-मुस्त़फ़ा को हमारा सलाम हो
अब्बास नामदार हैं ज़ख्मों से चूर चूर
उस पैकर-ए-रिज़ा को हमारा सलाम हो
सुल्तान-ए-कर्बला को हमारा सलाम हो
जानान-ए-मुस्त़फ़ा को हमारा सलाम हो
अकबर से नौजवान भी रन में हुए शहीद
हम शक्ल ए मुस्तफ़ा को हमारा सलाम हो
सुल्तान-ए-कर्बला को हमारा सलाम हो
जानान-ए-मुस्त़फ़ा को हमारा सलाम हो
भाई, भतीजे, भांजे सब हो गए निसार
हर लाल ए बे-बहा को हमारा सलाम हो
सुल्तान-ए-करबला को हमारा सलाम हो
जानान-ए-मुस्त़फ़ा को हमारा सलाम हो
असग़र की नन्ही जान पे लाखों दरूद हों
मज़लूम-ओ-बे-ख़ता को हमारा सलाम हो
सुल्तान-ए-करबला को हमारा सलाम हो
जानान-ए-मुस्त़फ़ा को हमारा सलाम हो
हो कर शहीद क़ौम की कश्ती तिरा गए
उम्मत के ना-ख़ुदा को हमारा सलाम हो
सुल्तान ए कर्बला को हमारा सलाम हो
जानान-ए-मुस्त़फ़ा को हमारा सलाम हो
नासिर विला-ए-शाह में कहता है बार-बार
सुल्तान ए करबला को हमारा सलाम हो
सुल्तान ए कर्बला को हमारा सलाम हो
जानान-ए-मुस्त़फ़ा को हमारा सलाम हो
🔖पोस्ट न.3⃣4⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत3⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*हाथ उठा कर इमामे हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ ने बारगाहे इलाही में अर्ज़ किया या रब अज़ाबे नार से क़ब्ल इस गुस्ताख को दुन्या में आतशे अज़ाब में मुब्तला कर। इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का हाथ उठना ही था की उस के घोड़े का पाउ एक सुराख में गया और वो घोड़े से गिरा और उसका पाउ रिकाब में उलझा और घोडा उसे ले कर भागा और आग की खन्दक में डाल दिया।*
*🍃हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ ने सजदऐ शुक्र अदा किया और अपने रब की हम्दो षना की और फ़रमाया : ऐ परवरदिगार तेरा शुक्र है की तूने अहले बैते रिसालत के बदबख्त को सज़ा दी। हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ की ज़बान से ये कलिमा सुन कर सफे आदा में से एक और बेबाक ने कहा की आप को मेगम्बरे खुदा से क्या निस्बत ? ये कलिमा तो इमाम के लिये बहुत तकलीफ देह था। आप ने उस के लिये भी बद दुआ फ़रमाई और अर्ज़ किया या रब इस बदज़बान को फौरी अज़ाब में गिरफ्तार कर।*
*💧इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ ने ये दुआ फ़रमाई और उस को क़ज़ाए हाजत की ज़रूरत पेश आई, घोड़े से उतर कर एक तरफ भागा और किसी जगह क़ज़ाए हाजत के लिये बरहना हो कर बेठा। एक सियाह बिच्छु ने डंग मारा तो नजासत आलूदा तड़पता फिरता था। इस रुस्वाई के साथ तमाम लश्कर के सामने उस नापाक की जान निकली मगर सख्त दिलाने बे हमिय्यत को गैरत न हुई।*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 139📚
🔖पोस्ट न.3⃣5⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत4⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*एक शख्स मुज़नी ने इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ के सामने आ कर कहा की ऐ इमाम देखो तो दरयाए फुरात केसा मौज़े मार रहा है। खुदा की क़सम खा कर कहता हु तुम्हे इस का एक क़तरा न मिलेगा और तुम प्यासे हलाक हो जाओगे।*
*💞हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ ने उस के हक़ में फ़रमाया : या रब इसको प्यासा मार, इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का ये फरमाना था की मुज़नी का घोडा चमका, मुज़नी गिरा, घोडा भागा और मुज़नी उस को पकड़ने के लिये उस के पीछे दौड़ा और प्यास उस पर ग़ालिब हुई, इस शिद्दत की ग़ालिब हुई की ﺍَﻟْﻌَﻄَﺶُ ﺍَﻟْﻌَﻄَﺶُ पुकारता था और जब पानी उस के मुह से लगाते थे तो एक क़तरा न पी सकता था यहाँ तक की इसी शिद्दते प्यास में मर गया।*
सवानहे कर्बला, 139📚
🔖पोस्ट न.3⃣6⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत4⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
1
*“`🌹फरज़न्दे रसूल ﷺ को ये बात भी दिखा देना थी की इन की मक़बूलिय्यते बारगाहे हक़ पर और उन के कुर्ब व मन्ज़िलत पर जैसी की अहादिशे शाहिरा शहीद है ऐसे ही उन के ख्वारिक व करामात भी गवाह है। अपने इस फ़ज़्ल का अमली इज़हार भी इत्मामे हुज्जत के सिलसिले की एक कड़ी थी की अगर तुम आँख रखते हो तो देख लो की जो ऐसा मुस्तजाबुद्दा’वात है उसके मुक़ाबले में आना खुदा से जंग करना है इस का अंजाम सोच लो और बाज़ रहो।*“`
*मगर शरारत के मुजस्स्मे इससे भी सबक़ न ले सके और दुन्याए ना पाएदार की हिर्स का भुत जो उनके सरो पर सुवार था उस ने उन्हें अंधा बना दिया और नेज़े बाज़ लश्कर से निकल कर रज्ज़ ख्वानी करते हुए मैदान में आ कूदे और तकब्बुर व तबख़्तूर के साथ इतराते हुए घोड़े दौड़ा कर और हथियार चमका कर इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ से मुबारीज़ के तालिब हुए]*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 139📚
🔖पोस्ट न.3⃣6⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत4⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
1
*“`🌹फरज़न्दे रसूल ﷺ को ये बात भी दिखा देना थी की इन की मक़बूलिय्यते बारगाहे हक़ पर और उन के कुर्ब व मन्ज़िलत पर जैसी की अहादिशे शाहिरा शहीद है ऐसे ही उन के ख्वारिक व करामात भी गवाह है। अपने इस फ़ज़्ल का अमली इज़हार भी इत्मामे हुज्जत के सिलसिले की एक कड़ी थी की अगर तुम आँख रखते हो तो देख लो की जो ऐसा मुस्तजाबुद्दा’वात है उसके मुक़ाबले में आना खुदा से जंग करना है इस का अंजाम सोच लो और बाज़ रहो।*“`
*मगर शरारत के मुजस्स्मे इससे भी सबक़ न ले सके और दुन्याए ना पाएदार की हिर्स का भुत जो उनके सरो पर सुवार था उस ने उन्हें अंधा बना दिया और नेज़े बाज़ लश्कर से निकल कर रज्ज़ ख्वानी करते हुए मैदान में आ कूदे और तकब्बुर व तबख़्तूर के साथ इतराते हुए घोड़े दौड़ा कर और हथियार चमका कर इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ से मुबारीज़ के तालिब हुए]*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 139📚
🔖पोस्ट न.3⃣7⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत5⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
1
*“`🌷हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ और इमाम के खानदान के नौनिहाल शैके जाबाज़ी में सरशार थे। उन्हों ने मैदान में जाना चाहा लेकिन क़रीब के गाउ वाले जहा इस हंगामे की खबर पहुची थी वहा के मुसलमान बे ताब हो कर हाज़िरे खिदमत हो गए थे उन्होंने इसरार किये, हज़रत के दरपे हो गए और किसी तरह राज़ी न हुए की जब तक इन में से एक भी ज़िन्दा है ख़ानदाने अहले बैत का कोई बच्चा भी मैदान में जाए।*“`
*💞हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ को इन इख्लास केशो की सरफरोशाना इलतीजाए मंजूर फ़रमानी पड़ी और उन्हों ने मैदान में पहुच कर दुश्मनाने अहले बैत से मुक़ाबले किये और अपनी बहादुरी के सिक्के जमा दिए और एक एक ने आदा की कशिर तादाद को हल्का कर के राहे जन्नत इख़्तियार करना शुरू की। इस तेह बहुत से जांबाज़ फरज़न्दे रसूल पर अपनी जाने निषार कर गए।*
*इस क़बीले में वहब इब्ने अब्दुल्लाह कल्बि जिनकी शादी को सिर्फ 17 दिन हुए थे की आप के पास आपकी वालिदा पहुची जो एक बेवा औरत थी और जिन की सारी कमाई और घर का चराग यही एक नौजवान बेटा था।*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 142📚
🔖पोस्ट न.3⃣8⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत5⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*💖उस माँ ने प्यारे बेटे के गले में बहे डाल कर रोना शुरू कर दिया। बेटा हैरत में आ कर माँ से दरयाफ़्त करता है की रंजो मलाल का सबब क्या है ? में ने कभी आप की नाफ़रमानी न की न आइन्दा कर सकता हु। आप के दिल को क्या सदमा पंहुचा और आप को किस गम ने रुलाया ? अपने बेटे की ये गुफ्तगू सुनकर माँ और चीख मार कर रोने लगी और कहने लगी : मेने अपनी जान धूल धुला कर तेरी जवानी की बहार पाई है, तू जी मेरे दिल का क़रार है तू ही मेरी जान का चैन है, एक दम तेरी जुदाई मुझ से बर्दाश्त नही हो सकती।*
*मेने तुजे अपना खूने जिगर पिलाया है। आज मुस्तफा का जिगर गोशा, खातुने जन्नत का नौनिहाल दश्ते कर्बला में मुब्तलाए मुसीबत है, प्यारे बेटे ! क्या तुझ से हो सकता है की तू अपनी जान उस के क़दमो पर कुर्बान कर डाले। इस बेगैरत ज़िन्दगी पर हजार तुफ़ाने है की हम ज़िन्दा रहे और हुज़ूर का लाडला ज़ुल्मो सितम के साथ शहीद किया जाए, अगर तुझे मेरी महब्बते कुछ याद हो और तेरी परवरिश में जो मेहनते मेने उठाई है इन को तू भूला न हो तो तू हुसैन के सर पर सदक़ा हो जा।*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 142📚
🔖पोस्ट न.3⃣9⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत6⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*🍃वहब ने कहा : ऐ मादरे महेरबान ! खूबी नसीब, ये जान शाहज़ादए कौनैन पर फ़िदा हो जाए और ये नाचीज़ हदिय्या वो आक़ा क़बूल कर ले। में दिलो जान से आमादा हु, एक लम्हा की इजाज़त चाहता हु ताकि बीवी से दो बाते कर लू जिस ने अपनी ज़िन्दगी के ऐसो राहत का सहरा मेरे सर बांधा है, उस की हसरतो के तड़पने का ख्याल है, वो अगर सब्र न कर स्की तो में उस को इजाज़त दे दू की वो अपनी ज़िन्दगी को जिस तरह चाहे गुज़ारे।*
1
*“`🌹माँ ने कहा बेटा औरते नाकिसुल अक़्ल होती है। मबादा तू उस की बातो में आ जाए और ये सआदते तेरे हाथो से जाती रहे। वहब ने कहा : प्यारी माँ इमामे हुसैन की महब्बत की गिरह दिल में ऐसी मज़बूत लगी है की इस को कोई खोल नही सकता। ये कह कर बीवी की तरफ आया और उसे खबर दी की इमामे हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ मैदाने कर्बला में मददगार है और गद्दारो ने उन पर नरगा किया है। मेरी तमन्ना है की उन पर जान निषार करू।*“`
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 143📚
🔖पोस्ट न.4⃣0⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत6⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*ये सुनकर नई दुल्हन ने उम्मीद भरे दिल से एक आह खिची और कहने लगी, ऐ मेरे सरताज़ ! अफ़सोस ये है की इस जंग में में आप का साथ नही दे सकती, शरीअत ने औरतो को हर्ब के लिये मैदान में आने की इजाज़त नही दी है। अफ़सोस ! इस सआदत में मेरा हिस्सा नही की इस जाने जहां पर जान कुर्बान करू।*
1
*“`अभी में ने दिल भर के आप का चेहरा भी नही देखा है और आप जन्नती चमनिस्तान का इरादा कर दिया। वहा हरे आप की खिदमत की आर्ज़ुमन्द होगी। मुझ से अहद करो की जब सरदाराने अहले बैत के साथ जन्नत में आप के लिए बे शुमार नेमते हाज़िर की जाएगी उस वक़्त आप मुझे न भूल जाए।*“`
*ये नौजवान उस नेक बीवी और अपनी बरगुज़ीदा माँ को ले कर फरज़न्दे रसूल की खिदमत में हाज़िर हुवा।*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 143📚
🔖पोस्ट न.4⃣1⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत7⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*ये नौजवान अपनी नेकी बीवी और बरगुज़ीदा माँ को ले कर फरज़न्दे रसूल की खिदमत में हाज़िर हुवा। दुल्हन ने अर्ज़ किया : या इब्ने रसूल ! शुहदा घोड़े से ज़मीन पर गिरते ही हूरो की गोद में पहुचते है और बहिश्त हसीन कमाले इताअत के साथ उन की खिदमत करते है, मेरा ये नौजवान शोहर हुज़ूर पर जां निषारि की तमन्ना रखता है और में निहायत बेकस हु, न मेरी माँ है न बाप है न कोई भाई जो मेरी कुछ खबरगिरी कर सके। इल्तिजा ये है की अरसागाहे मेहशर में मेरे इस शोहर से जुदाई न हो और दुन्या में मुझ गरीब को आप के अहले बैत अपनी कनीज़ो में रखे और मेरी उम्र का आखरी हिस्सा आप को पाक बीवियों की खिदमत में गुज़र जाए।*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 145📚
🔖पोस्ट न.4⃣2⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत7⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*🌹हज़रते इमाम के सामने ये तमाम अहद हो गए और वहब ने अर्ज़ कर दिया की ऐ इमाम अगर हुज़ूर की शफ़ाअत से मुझे जन्नत मिली तो में अर्ज़ करूँगा की ये बीवी मेरे साथ रहे। वहब इजाज़त चाह कर मैदान में चल दिया। लश्कर ने देखा की घोड़े पर एक माहरु सुवार है और हाथ में नज़ा है।*
*दुश्मनो की स्फो से मुबारीज़ तलब किया जो सामने आया तलवार से उस का सर उड़ाया, गिर्दो पेश खुद सरो के सरो का अम्बार लगा दिया और नाकिसो के तन खून व खाक में तड़पते नज़र आने लगे, एक बार फिर वो माँ की पास आ कर अर्ज़ किया की : ऐ माँ तू मुझसे राज़ी हुई और बीवी की तरफ जा कर उसके सर पर हाथ रखा जो बेक़रार रो रही थी और उस को सब्र दिलाया।*
1
*“`इतने में दुश्मनो की तरफ से आवाज़ आई की कोई मुबारीज़ है ? वहब घोड़े पर सुवार हो कर मैदान की तरफ रवाना हुवा।*“`
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻧﺸﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 145📚
🔖पोस्ट न.4⃣3⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡🗡शहादत के वाक़ीआत8⃣🗡🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*दुश्मनो में ख़ैमे से पुकार आते ही वहब फिर मैदाने जंग में आ पंहुचा। उस वक़्त दुश्मनो की तरफ से एक मशहूर बहादुर और नामदार सुवार हकम बिन तुफैल गुरुर में सरशार था। वहब ने एक ही हमले में उसको नेज़े पर उठा कर इस तरह ज़मीन पर दे मारा की हड्डिया चकना चूर हो गई और दोनों लश्करो में शोर मच गया और दुश्मनो में हिम्मते मुक़ाबला न रही।*
*वहब घोडा दौड़ता कल्बे दुश्मन पर पहुचा, जो भी सामने आता उस को नेज़े की नोक पर उठा कर ख़ाक पर पटक देता यहाँ तक की नेज़ा पारा पारा हो गया, तलवार मियान से निकाली और दुश्मनो की गर्दने उडा कर ख़ाक में मिला दी। जब दुष्मनाने इस्लाम इस जंग से तंग आ गए तो अम्र बिन साद ने हुक्म दिया की लोग इस के गिर्द हुजूम कर के हमला करदे और हर तरफ से यक़बारगि हाथ छोड़े, ऐसा ही किया और जब वो नौजवान ज़ख्मो से चूर हो कर ज़मीन पर आया तो सियाह दिलोंने बद बातिन ने उसका सर काट कर लश्करे इमाम हुसैन में डाल दिया।*
*उसकी माँ बेटे के सर को अपने मुह से मलती थी और कहती थी ऐ बेटा ! बहादुर बेटा ! अब तेरी माँ तुझ से राज़ी हुई। फिर वो सर उस दुल्हन की गोद में ला कर रख दिया, दुल्हन ने अपने प्यारे शोहर के सर को बोसा दिया। उसी वक़्त परवाने की तरह उस शमए जमाल पर क़ुरबान हो गई और उसकी रूह अपने नौशे के साथ हम आगोश हो गई।*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻥ ﺷﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 146📚
*_🔖पोस्ट न.4⃣4⃣_*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 *🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ**_⚔सवानहे कर्बला⚔_**_🗡🗡शहादत के वाक़ीआत9⃣🗡🗡_**❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖**_🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत_* *“`वहब के बाद और सआदत मन्द जां निषार, दादे जान निषारि देते और जाने फ़िदा करते रहे। इस ज़िमरे में हूर बिन यज़ीद रियाही क़ाबिले ज़िक्र है। जंग के वक़्त हूर का दिल बहुत मुज़तरिब था और उस की सीमाब वार बेक़रारी उस को एक जगह न ठहरने देती थी, कभी वो अम्र बिन साद से जा कर कहते थे की तुम इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ के साथ जंग करोगे तो रसूलल्लाह ﷺ को क्या जवाब दोगे ?*“` *“`अम्र बिन साद को इस का जवाब न बन आता था। वहा से हट कर फिर मैदान में आते है, बदन कांप रहा है, चेहरा ज़र्द है, परेशानी के आशार नुमाया है, उनके भाई मुसअब् बिन यज़ीद ने उन का ये हाल देख कर पूछा की आप मशहूर जंग आज़मा और दिलावर है, आप के लिये ये पहला ही मरका नहीं बारहा जंग के खुनी मनाज़िर आप ने देखे है। आप का ये क्या हाल है और आप पर इस क़दरखौफो हिरास क्यू ग़ालिब है ?*“`*“`हूर ने कहा की ये मुस्तफा के फ़रज़न्द से जंग है, अपनी आकिबत से लड़ाई है, में बहिश्त व दोज़ख के दरमियान खड़ा हु, दुन्या पूरी क़ुव्वत के साथ मुझ को जहन्नम की तरफ खीच रही है और मेरा दिल उसकी हैबत से काप रहा है। इसी आशना में हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ की आवाज़ आई, कोई है जो आज आले रसूल पर जान निषार करे और हुज़ूर की हुज़ूरी में सुर्ख रुई पाए।*“`*बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻥ ﺷﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ***_🔖पोस्ट न.4⃣5⃣_*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 *🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ**_⚔सवानहे कर्बला⚔_**_🗡शहादत के वाक़ीआत1⃣0⃣🗡_**❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖**_🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत_* *🥀हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ की इस सदा ने हूर की पाउ की बेड़िया काट दी, दिले बेताब को क़रार बख्शा और इत्मीनान हुवा की शाहज़ादए कौनैन हज़रते इमाम हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ मेरी पहली जुरअत से चश्म पोशी फरमाए तो अजब नही, करीम ने करम से बशारत दी है, जान फ़िदा करने के इरादे से चल पड़ो।**🌹हूर बिन यज़ीद ने घोडा दौड़ाया और इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ की खिदमत में हाज़िर हो कर घोड़े से उतर कर अर्ज़ की ऐ इब्ने रसूल ! में वही हूर हु जो पहले आप के मुक़ाबिल आया और जिस ने आप को इस मैदाने बयाबान में रोका।**बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻥ ﺷﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ**सवानहे कर्बला, 148📚*
🔖पोस्ट न.4⃣6⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡शहादत के वाक़ीआत1⃣0⃣🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*अपनी इस हरकत पर नादिम हु, शर्मिंदगी नज़र नही उठाने देती, आप की करिमाना सदा सुन कर उम्मीदों ने हिम्मत बंधाई तो हाज़िरे खिदमत हुवा हु, आप के करम से इस जुर्म की मुआफ़ी फरमाए और गुलामो में शामिल करे और अपने अहले बैत पर जान कुर्बान करने की इजाज़त दे।*
1
*“`🌹हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ ने हूर के सर पर दस्ते मुबारक रखा और फ़रमाया : ऐ हूर ! बारगाहे इलाही में इख्लास मंदो के इस्तिग़फ़ार मक़बूल है और तौबा मुस्तजाब, उज़्र ख्वाह महरूम नही जाते,*“`
*और वही है जो अपने बन्दों की तौबा क़बूल फ़रमाता है*
(पारह25), मेने तेरी तकसीर मुआफ़ की और इस सआदत के हुसूल की इजाज़त दी।
🥀हूर इजाज़त पा कर मैदान की तरफ रवाना हुआ,
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻥ ﺷﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 148📚
🔖पोस्ट न.4⃣7⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡शहादत के वाक़ीआत1⃣1⃣🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*अपनी इस हरकत पर नादिम हु, शर्मिंदगी नज़र नही उठाने देती, आप की करिमाना सदा सुन कर उम्मीदों ने हिम्मत बंधाई तो हाज़िरे खिदमत हुवा हु, आप के करम से इस जुर्म की मुआफ़ी फरमाए और गुलामो में शामिल करे और अपने अहले बैत पर जान कुर्बान करने की इजाज़त दे।*
1
*“`🌹हज़रते इमाम ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ ने हूर के सर पर दस्ते मुबारक रखा और फ़रमाया : ऐ हूर ! बारगाहे इलाही में इख्लास मंदो के इस्तिग़फ़ार मक़बूल है और तौबा मुस्तजाब, उज़्र ख्वाह महरूम नही जाते,*“`
*और वही है जो अपने बन्दों की तौबा क़बूल फ़रमाता है*
(पारह25), मेने तेरी तकसीर मुआफ़ की और इस सआदत के हुसूल की इजाज़त दी।
🥀हूर इजाज़त पा कर मैदान की तरफ रवाना हुआ,
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻥ ﺷﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 149📚
🔖पोस्ट न.4⃣8⃣
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹हज़रते हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ का पैगाम📜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🌹 الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
⚔सवानहे कर्बला⚔
🗡शहादत के वाक़ीआत1⃣1⃣🗡
❖┈═┈❖┈═┈┈═┈❖┈═┈❖
🌸10मुहर्रम के दिलडोज वाक़ीआत
*वो शख्स चला और हूर से आ कर कहने लगा ऐ हूर ! तेरी अक़्ल व दानाई पर हम फख्र किया करते थे मगर आज तूने कमाले नादानी की, की इस लश्कर से निकल कर यज़ीद के इनआम व इकराम पर ठोकर मार कर चन्द बेक्स मुसाफिरों का साथ दिया जिन के साथ खाने को एक टुकड़ा और पिने को एक क़तरा भी नही है, तेरी इस नादानी पर अफ़सोस आता है।*
*🥀हूर ने कहा : ऐ बे अक़्ल तुझे अपनी नादानी पर रंज करना चाहिए की तूने ताहिर को छोड़ कर नजिस को क़बूल किया और दौलत बाक़ी के मुक़ाबले में दुन्या फानी है, हुज़ूर ﷺ ने इमामे हुसैन ﺭﺿﻲ ﺍﻟﻠﻪ ﺗﻌﺎﻟﻲ ﻋﻨﻪ को अपना फुल फ़रमाया है। में इस गुलिस्ताने रिसालत जान कुर्बान करने की तमन्ना रखता हु, रिज़ाए रसूल से बढ़कर कौनैन में कौन सी दौलत है।*
*कहने लगा : ऐ हूर ये तो में भी खूब जानता हु लेकिन हम लोग सिपाही है और आज दौलत व माल यज़ीद के पास है। हूर ने कहा : ऐ कम हिम्मत ! इस हौसले पर लानत।*
बाक़ी अगली पोस्ट में.. ﺍﻥ ﺷﺎﺀ ﺍﻟﻠﻪ
सवानहे कर्बला, 149📚