बुझ गया
रोशन
सवेरा मां तेरे जाने के
बाद छा गया हर सू
अंधेरा मां तेरे जाने के
बाद गम का बादल है
घनेरा मां तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है मेरा मां तेरे जाने
के
बाद किसके चेहरे में तलाश
तेरे चेहरे की
झलक किसके आंचल में
मिलेगी तेरी ममता की
महक किसकी बातों में
सुनूंगा तेरे लहजे की
खनक किस सितारे में बसेगी
तेरीया आंखों की
चमक ढूंढता हूं अकस
तेरा मां तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है
मेरा मां तेरे जाने के
बाद बुझ गया रोशन
सवेरा मा तेरे जाने के बाद
छा गया
हरसू
अंधेरा मां तेरी जाने के
बाद गम का बादल है
घनेरा मा तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है मेरा मां तेरे जाने
के
बाद फोन पर
किसको
सुनाऊंगा मैं अपना हाल
जार किसकी बातें सुनके
आएगा मेरे दिल को
करार कौन
पूछेगा मेरे
बहते हुए अश्कों की
धार कौन पानी पढ़ के दे गा होगा जब मुझको
बुखार दिल में वहशत का
बसेरा मां तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है मेरा मां तेरे जाने
के
बाद बुझ गया रोशन
सवेरा मां तेरे
जाने के
बाद छा गया हर सू
अंधेरा मां तेरे जाने के
बाद गम का बादल है
घनेरा मां तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है मेरा मां तेरे जाने
के बाद
कौन अब मेरे लिए
दस्ते दुआ
फैलाए किस तरह
आफत का सदका उतारा
जाएगा कौन मरहम जखम जा पर प्यार से रख
पाएगा दर्द की
शिद्दत में मेरी पीठ को सहला
जाएगा रंजो गम ने मुझको
घेरा मां तेरे जाने के बाद दम घुटा जाता
है मेरा मां तेरे जाने के
बाद बुझ गया रोशन स मेरा मां तेरे जाने के
बाद छा गया
हरसू
अंधेरा मां तेरे जाने के
बाद गम का बादल है
घनेरा मां तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है मेरा मां ते ले जाने
के
बाद तू तो बागे खुल्द में
महेमान अजदा हो
गई और यहां पर मेरी दुनिया पल में वीरा हो
गई दफत इने सफर पर खल्क हैरा हो गए
जिंदगी भी एक लम्हा को परेशान हो
गई घर में
खामोशी का डेरा मातेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है मेरा मां तेरे जाने
के
बाद बुझ ग या रोशन
सवेरा मां तेरे जाने के
बाद छा गया
हरसू
अंधेरा मां तेरे जाने के
बा गम का बादल है
घनेरा मां तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है
मेरा मां तेरे जाने के
बाद मगफिरत की तुझ पे मौला अब फरा
वानी
करे जन्नतुल
फिरदौस में भी रहमत
अर्जानी
करे सबज नौ रिस्ता इस घर की नि
गवानी
करे आसमा तेरी लहद पर शब न मफ
शनी
करे हक अदा कर पाऊ तेरा मां तेरे जाने के
बाद दम घुटा जाता है मेरा मां तेरे जाने
के
बा बुझ गया रोशन
सवेरा मां तेरे जाने के
बाद छा गया हर सू
अंधेरा मां तेरे जाने के
बाद गम का बादल है
घनेरा मां तेरे जाने के
बाद दम लूटा जाता है मेरा मां तेरे जाने
के
बाद बुझ गया रोशन
सवेरा मां तेरे जाने के
बाद छा गया हर सू
अंधेरा मां तेरे जाने के
बाद मां तेरे
जाने के
[संगीत]
बाद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *