कोई भी आप के जेसा नज़र नही आया Naat Lyrics

कोई भी आप के जेसा नज़र नही आया
नबी के जेसा कोई भी बसर नही आया

नबी तो आए हैं दुनियां में बे सुमार
मगर किसी के सामने चलकर सज़र नही आया

खुदा से बात तो मूसा की होती थी
लेकिन सिवा नबी के किसी को नज़र नही आया

अभी भी वक़्त हे आजा तू रहे नबवी पर
बनेगा खाके जहन्नम अगर नही आया

वो रही बनके गए ओर पहुंचे अर्श तलक
के करके कोई भी ऐसा सफ़र नही आया

जो नामे आका को चूमेगा जन्नती होगा
नबी से बुग्ज़ हे उनको ये हुनर नही आया

नबी की आल हे मुर्शिद मेरे रईश मियां
में देखता ही रहा पर सबर नही आया

मदीना आना हे अनवर को पर मेरे आका
वो मुफ़लिसी की वजह से मगर नही आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *