Aaqa Aaqa Bol Bande Lyrics In Hindi
आका आका बोल बन्दे अाका आका बोल
आका आका बोल बन्दे अाका आका बोल
ज़िकरे नबी तू करता जा ये ज़ीकर बड़ा अनमोल
ऐसा दिन भी आ जाए सरकार के दर पर बैठे हों
उनके दर पर रोने वाले दिल से कुछ तो बोल
सरकार दो आलम प्यारे आका जिधर से गुज़रा करते थे
शजर गवाही द देता था और पत्थर कलमा पड़ते थे
नूरे खुदा के मुंकिर अब तू अपनी आंखे खोल
आवो चलो दीवानों सारे शहर मदीना चलते है
मैरी किया औकात है सब ही उनके दर से पलते है
गैरों को भी देता है बिं मांगे बिन मोल
जब से हाेंश संभाला है में उनकी नाते पड़ता हूं
गुस्ताखी ना हो जाए में संभल संभल कर चलता हूं
मन की दुआओं का सदका ऐसा मीला माहोल
राशिद नाते लिखना पड़ना ये है बड़ा एहसान
उनके करम के सदके ही से ऊंची है परवान
नातैं नबी सुनाए जा तु कानो में रस घोल