कोई भी आप के जेसा नज़र नही आया Naat Lyrics
कोई भी आप के जेसा नज़र नही आया
नबी के जेसा कोई भी बसर नही आया
नबी तो आए हैं दुनियां में बे सुमार
मगर किसी के सामने चलकर सज़र नही आया
खुदा से बात तो मूसा की होती थी
लेकिन सिवा नबी के किसी को नज़र नही आया
अभी भी वक़्त हे आजा तू रहे नबवी पर
बनेगा खाके जहन्नम अगर नही आया
वो रही बनके गए ओर पहुंचे अर्श तलक
के करके कोई भी ऐसा सफ़र नही आया
जो नामे आका को चूमेगा जन्नती होगा
नबी से बुग्ज़ हे उनको ये हुनर नही आया
नबी की आल हे मुर्शिद मेरे रईश मियां
में देखता ही रहा पर सबर नही आया
मदीना आना हे अनवर को पर मेरे आका
वो मुफ़लिसी की वजह से मगर नही आया
Popular Posts
-
Wo Sue Lalazar Phirte Hain 25 views
-
Na Mere Sukhan Ko Sukhan Kaho (Naat) 24 views