Aankhen Bhigo Ke Dil Ko Rula Kar Chale Gaye Lyrics In Hindi
आंखे भिगो के दिल को हिलाकर चले गए
ऐसे गए के सबको रुलाकर चले गए
इफ्ता की शान एल्मो दरका वकार थे
सादा मिजाज दिल का दिल की बहार थे
महफील हर एक सुनी बना कर चल गए
ऐसे गए के सबको रुलाकर चले गए
उमरे तमाम दिन की खिदमत में काट दी
अपने कलम से कुफ्र की तारीख छांट दी
हुक्मे शरियत हमको बता कर चले गए
ऐसे गए के सबको रुलाकर चले गए
दीने नबी की खिदमते मकबूल हो गई
सीनो में उनकी उल्फत महबूब हो गई
दीवाना अपने सबको बना कर चले गए
ऐसे गए के सबको रुलाकर चले गए
के ऐलान शहरी जिसने बेहदी को दे दिया
और फिर जुलूसे पाक भी अता किया
तहरीक कैसी कैसी चला कर चले गए
ऐसे गए के सबको रुलाकर चले गए
सुल्तान असलम भी साया निशान था
और हर हर एक लिहाज से जो बेहदी की जान था
कैसा पहाड़ आजम का गिरा कर चले गए
ऐसे गए के सबको रुलाकर चले गए