Ae Saba Mustafa Se Kah Dena Lyrics In Hindi
ऐ सबा मुस्तफा से कह देना गम के मारे सलाम करते है
याद करते है तुमको शामो शहर दिल हमारे सलाम करते है
अल्लाह अल्लाह हुजूर की बातें मरहबा रंगों नूर की बातें
चांद जिनकी बलाये लेता है
और तारे सलाम करते है
जब मुहम्मद का नाम आता है
रहमतों का पयाम आता है
लब हमारे दुरूद पडते है
दिल हमारे सलाम करते है
अल्लाह अल्लाह हुजूर के गेसू
भीनी भीनी महकती वोह खुश्बू
जिनसे मामूर है फिज़ा हर सू
वो नज़ारे सलाम करते हैं
जाईरे तैबा तू मदीने में
प्यारे आका से इतना कह देना
आप की गरदे राह को आका
बे सहारे सलाम करते हैं
जीकर था आखरी महीने का
तजकिरा छिड़ गया मदीने का
हाजीयों मुस्तफा से कह देना गम के मारे सलाम करते हैं