Sanson Ki Maala Pe Simrun Main Pi Ka Naam Lyrics
Lyrics of Sanson Ki Maala Pe Simrun Main by Nusrat Fateh Ali Khan
verse
साँसों की माला पे
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला, माला)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
verse
अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
chorus
यही मेरी बंदगी है, यही मेरी पूजा
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
साँसों की माला पे, साँसों की माला पे
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, सिमरूं मैं, सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
verse
एक था साजन मंदिर में और एक था प्रीतम मस्जिद में
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
(प्रेम के रंग में ऐसी डूबी)
(प्रेम के रंग में ऐसी डूबी)
बन गया एक ही रूप
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप
verse
प्रेम की माला जपते जपते आप बनी मैं श्याम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं…)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
verse
हम और नहीं कुछू काम के
मतवारे पी के नाम के, हर दम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
verse
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
(प्रीतम का कुछ दोष नहीं है)
(प्रीतम का कुछ दोष नहीं है)
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष
(प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष)
अपने आप से बातें कर के हो गयी मैं बदनाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, साँसों की माला पे
outro
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, सिमरूं मैं, सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
सिमरूं मैं पी का नाम, सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम, सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम, सिमरूं मैं पी का नाम
Writer(s): Nusrat Fateh Ali Khan, Farrukh Ali Khan, Tufail Hushiarpure
Contribute
To-do
Translation
Share lyrics across languages
Performers Tag
Identify who’s singing what
Completed
Lyrics
Verified by Curator
Sync
Verified by Curator
Structure Tag
Identify the song’s sections
Credits
Contributions