दिल दर्द से बिस्मिल की तरह लौट रहा हो गाने के बोल
दिल दर्द से बिस्मिल की तरह लौट रहा हो
सीने पे तसल्ली को तेरा हाथ धरा हो
गर वक्त-ए-अजल सर तेरी चौखट पे झुका हो
जितनी हो क़ज़ा एक ही सजदे में अदा हो
तुम जात-ए-खुदा से ना जुदा हो ना खुदा हो
अल्लाह को मालूम है क्या जानिये क्या हो
ये क्यों कहूं मुझ को ये आता हो ये आता हो वो दो के
हमेशा मेरे घर भर का भला हो
आता है फ़क़ीरों पे उनको प्यार कुछ ऐसा खुद
भीख दें और खुद कहे मंगता का भला हो
माँगता तो है माँगता कोई शाहों में दिखादे
जिसको मेरे सरकार से टुकरा ना मिला हो
मिट्टी न हो बरबाद पस मर्दे इलाही
जब खाक उरे मेरी मदीने की हवा हो
देखा उनको महशर में तो रहमत ने पुकारा
आज़ाद है जो आप के दामन से बंधा हो
ढूंढ़ा ही करें सद्र-ए-कयामत के सिपाही
वो किस को मिले जो तेरे दामन में छुपा हो
शाबाश हसन और चमकती सी ग़ज़ल पार
दिल खोल कर आइना ए ईमान की जिला हो
दे डालिए अपने लब-ए-जान बख्श का सदका
ऐ चरा-ए-दिल दर्द-ए-हसन की भी दवा हो
Popular Posts
-
Wo Sue Lalazar Phirte Hain 28 views
-
Na Mere Sukhan Ko Sukhan Kaho (Naat) 24 views