Ae Rasool e Ameen, Khaatmal Mursaleen Lyrics in Hindi
ऐ रसूले-अमीं, ख़ातमल-मुर्सलीं, तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं / Ae Rasool e Ameen, Khaatmal Mursaleen, Tujh Sa Koi Nahin, Tujh Sa Koi Nahin
ऐ रसूले-अमीं, ख़ातमल-मुर्सलीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
है अक़ीदा ये अपना ब-सिद्क़ो-यक़ीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
दस्ते-क़ुदरत ने ऐसा बनाया तुझे
जुम्ला अवसाफ से ख़ुद सजाया तुझे
ऐ अज़ल के हसीं, ऐ अबद के हसीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
बज़्मे-कोनैन पहले सजाई गई
फिर तेरी ज़ात मन्ज़र पे लाई गई
सय्यिदुल-अव्वलीन, सय्यिदुल-आख़रीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
तेरा सिक्का रवां कुल जहां में हुवा
इस ज़मीं में हुवा, आसमां में हुवा
क्या अ़रब क्या अजम, सब हैं ज़ेरे-नगीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
तेरे अंदाज़ में वुसअ़तें फ़र्श की
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
सिदरतुल-मुन्तहा रह-गुज़र में तेरी
क़ाब कौसेन गर्दे-सफ़र में तेरी
तू है हक़ के क़रीं, हक़ है तेरे क़रीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
मुस्तफ़ा मुज्तबा, तेरी मद्हो-सना
मेरे बस में नहीं, दस्तरस में नहीं
दिल को हिम्मत नहीं, लब को यारा नहीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
ऐ सरापा नफ़ीस अन्फ़से दो जहां
सरवरे-दिलबरां, दिलबरे-आशिक़ां
ढूंढती है तुझे मेरी जाने-हज़ीं
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं
शायर:
सय्यिद नफ़ीस अल-हुसैनी शाह साहिब
- Me to Khud Unke Dar ka Gada Hoon Naat Lyrics
- un se umeed e wafa ay dil mahaz bekarar hai lyrics
- Teri Insan Kya Zindagi hai Lyrics
- har maraz ka utar gaya pani naat lyrics
- BEKHUD KIYE DETE HAIN ANDAAZ E HIJABANA NAAT LYRICS
- KITHAY MEHER ALI KITHAY TERI SANA NAAT LYRICS
- ALLAH ALLAH KE NABI SE NAAT LYRICS