Hussain Tumko Zamana Salam Kahta Hai Lyrics

Hussain Tumko Zamana Salam Kahta Hai Lyrics

 

 

हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है
Hussain Tumko Zamana Salam Kahta Hai Lyrics In Hindi

Naat Khwan: Allama Hafiz Bilal Qadri

तुम्हारे सजदे को काबा सलाम कहता है
जलाले क़ुब्बा-ए- खज़रा सलाम कहता है

चमन को हर ग़ुल-ओ-गुंचा सलाम कहता है
हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है

चिराग़ो मस्जिद ओ मिम्बर सलाम कहता है
नबी, रसूल, पयंबर सलाम कहते हैं
अली और फातिमा शब्बर सलाम कहते हैं
ख़ुदा गवाह है कि नाना सलाम कहते हैं

हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है

 

मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम

अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन

 

जिसने हक़ करबला में अदा कर दिया
अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया
सब कुछ उम्मत की ख़ातिर फ़िदा कर दिया
घर का घर सब सुपुर्द ए खुदा कर दिया
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखों सलाम

अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन

 

ख़ुदा की राह में सर को कटा दिया तुमने
नबी के दीन पर घर को लुटा दिया तुमने
निशाने कुफ्र को यक़्सर मिटा दिया तुमने
तुम्हें खुदा भी तुम्हारा सलाम कहता है

हुसैन तुमको जमाना सलाम कहता है
हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है

 

तुम्हें फ़लक के सितारे सलाम कहते हैं
तुम्हें कुरआन के पारे सलाम कहते हैं
तुम्हें हरम के मिनारें सलाम कहते हैं
इमाम तुमको मदीना सलाम कहता है

हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुमको जमाना सलाम कहता है

 

अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन

 

फ़ना के बाद फिर मुझे नई ह़यात मिल गई
अजाब से इ़ताब से मुझे निजात मिल गई
सुवाल जबकि आ गया है कौन तेरा पेशबा
तो मैंने कह दिया हुसैन है

हां हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

 

ये बात किस कदर हसीं
ये बात किस कदर हसीं

जो कह गए मोइनुद्दीन
दीन की पनाह हुसैन है

हां मेरा बादशाह हुसैन है

हां मेरा बादशाह हुसैन है

 

सना तुम्हारी वज़ीफ़ा है मेरा आबाई
तुम्हारी मदहा तो शेवा है मेरा मौलाई
बस इक नज़र हो मुझ पर तो मेरी बनआई
तुम्हारा सय्यदे शैदा सलाम कहता है

हुसैन तुमको जमाना सलाम कहता है
हुसैन तुमको जमाना सलाम कहता है

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: